Advertisement
BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh

यूरोलॉजिस्ट ने फ्री मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का किया उपचार व दवा वितरण

बरेली । रविवार को वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हारिस अंसारी ने फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के एक स्कूल में किया , जिसमें तमाम मरीजों का चेकअप किया व दवा वितरण की गई।

Advertisement

वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हारिस अंसारी ने दवाएँ वितरित करते हुए गुर्दा एवं मूत्र रोग के मरीजों को विस्तार से जानकारी देते हुए बचाव के तौर तरीके बताए।

खबर मे क्या क्या

वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हारिस अंसारी ने बताया कि शिविर में गुर्दा एवं मूत्र रोग से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में तमाम ज़रूरतमंद मरीज़ों ने कैम्प में पहुंचकर इसका लाभ लिया।

वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हारिस अंसारी का कहना है कि हमारी एम खान अस्पताल की टीम समय समय पर ज़रूरतमंदों की सेवा के लिये शिविरों के आयोजन करती रही हैं। मानव सेवा से मन को शांति हासिल होती हैं।

इस दौरान एडवोकेट इमरान अंसारी, रईस अहमद राजा, नासिर अली खान,सैय्यद कासिम, अमजद खान, मुहम्मद अकरम, शफकत अली खान,मोहम्मद आरिफ,जाकिर अली खान,अनवार ठेकेदार, सरदार अजहरी,मुरव्वत अली खान,असद अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker