BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh
दूसरी बार बरेली के मेयर बने उमेश गौतम

बरेली । नगर निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। डॉ उमेश गौतम ने दो बार मेयर रहे डॉ.आईएस तोमर को 56,328 वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
खबर मे क्या क्या
डॉ. उमेश गौतम को कुल 1,67,271 वोट मिले और दो बार बरेली के मेयर रहे डॉ.आईएस तोमर को 1,10, 943 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी केबी त्रिपाठी रहे उनको 26,975, चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी युसूफ खान को 16,862 और पांचवें नंबर पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरताज को 10,355 वोट मिले। लगातार दूसरी बार उमेश गौतम के मेयर बनने पर उनके समर्थकों और भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।