ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

बरेली। बरेली–पीलीभीत हाईवे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा थाना हाफिजगंज क्षेत्र के सिथरा गांव के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस के अनुसार, पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के अजीतडांडी गांव निवासी 31 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रतन लाल, 17 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र हरिप्रसाद और 18 वर्षीय गोपाल पुत्र छत्रपाल बरेली में पुताई का काम करते थे। तीनों युवक शनिवार रात एक ही बाइक से काम खत्म कर अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे जैसे ही वे सिथरा गांव के पास पहुंचे, नवाबगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क से दूर जा गिरी और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में प्रेमपाल और सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थाना हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया।
चिकित्सकों ने गोपाल की हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिसके बाद गांव में मातम का माहौल बन गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी हाफिजगंज प्रवीण सोलंकी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि फरार ट्रक और उसके चालक का पता लगाया जा सके। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।



