CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

थाना शाही में रिश्वत लेने बाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड,मुकदमा दर्ज

बरेली – एक बार फिर भ्रष्टाचार का जिन्न सामने आया है । बरेली की क्राइम ब्रांच टीम का अवैध वसूली और हिस्सा बंटवारे का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि इसबार शाही थाने में तैनात दरोगा हरिदास वर्मा और सिपाही नाजिम छेड़छाड़ के मुकदमे में पीड़ित परिवार से चार्जसीट लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं ,इतना ही नहीं जब तक पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों को पैसा नहीं दिया तब तक पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार को ही थाने के चक्कर लगवाते रहे ।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने 20 हजार रुपये देते हुए दरोगा और सिपाही का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने के बाद भ्रष्टाचार के भंवर में डूबे दरोगा और सिपाही पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत शाही थाने में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर सीओ मीरगंज को विस्तृत जांच करने के आदेश दिए है ।एसएसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि पुलिस कर्मियों की एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पैसे का लेनदेन दिखाई दे रहा है जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । यह वायरल वीडियो अक्टूबर माह का बताया जा रहा है ।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बरेली की क्राइम ब्रांच का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 10 से अधिक पुलिसकर्मी रिश्वत के पैसों का बंटवारा कर रहे थे,जिनको एसएसपी ने सस्पेंड कर उन पर मुकदमा दर्ज कराया था उसके बाद फिर पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होना पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है ।

रिपोर्ट – अशोक गुप्ता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!