BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के निकट प्लाट की कब्जेदारी को लेकर हुई गैंगवार के दौरान चली सरेआम 100 राउंड गोलियां (firing)से दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस कहर बनकर टूटी हुई है। पुलिस ने जहां रात दो आरोपियों केपी यादव और सुभाष लोधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था तो वही आज दिन में फिर से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो और आरोपियों धनुष यादव उर्फ गुरु उर्फ सुनयोजित और मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस तथा एक सफेद रंग की हुंडई सैंटरो कर भी बरामद हुई है।

बरेली : गोलीकांड (firing)के दो और आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात पुलिस ने दो गोलीकांड (firing) के आरोपी केपी यादव और सुभाष लोधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था तो आज दोपहर बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है , तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, इसके बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

1719770113295 scaled
पुलिस मुठभेड़ में घायल गोलीकांड (firing) के आरोपी धनुष यादव उर्फ गुर्गा उर्फ सिन्योजित तथा मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला

गोलीकांड (firing) के दो और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

गोलीकांड (firing) के आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़

जमीन की कब्जेदारी को लेकर बीती 22 जून को हुए बहुचर्चित गोली कांड के दो और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं। एसओजी , सर्विलांस सेल और थाना इज्जतनगर पुलिस फरार मुल्जिमों की तलाश के लिए थाना इज्जतनगर क्षेत्र के वैसपुर गुलरिया एयर फोर्स ग्राउंड के अंदर पहुंची हुई थी तभी पुलिस के ऊपर आरोपी दो मुल्जिमों ने फायरिंग (firing) शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी आशीष शुक्ला घायल हो गए।

जवाबी फायरिंग में गोलीकांड (firing) के दो आरोपी धनुष यादव उर्फ गुर्गा उर्फ सनोजित पुत्र देवानन्द निवासी ग्राम खाता रिठौरा थाना हाफिजगंज व मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला पुत्र नवाब निवासी सुर्खा चौधरी थाना किला के पैर में गोली लगी। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए। दोनों के पास से दो 315 बोर के 2 तमंचे और दो कारतूस और एक सफेद रंग की हुंडई सैंटरो कार बरामद हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल आरक्षी आशीष शुक्ला और दोनों आरोपी धनुष यादव तथा मोहम्मद हुसैन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!