रामगंगा नदी में दो बच्चियों की डूबकर मौत एक अस्पताल में भर्ती
बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के गांव गौतारा टोला प्रेम गौटिया में रामगंगा नदी में नहाने गई तीन लड़कियों में से दो की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई जिसमे से एक लड़की को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बरेली : बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के गांव गौतारा टोला प्रेम गौटिया में रामगंगा नदी में नहाने गई तीन लड़कियों में से दो की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई जिसमे से एक लड़की को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के ग्राम गौतारा टोला प्रेम गौटिया के पास रामगंगा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। पुल निर्माण के लिए जेसीबी से नदी के अंदर से सिल्ट निकाली गई है। सिल्ट निकाले जाने के कारण वहां पर गहरा गड्ढा हो गया है,जहां तीन लड़कियां नहाने गई थी, जिसमें से दो लड़कियां गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई, दोनो की मृत्यु हो गई, एक लड़की को सकुशल बचा लिया गया है।जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मृतक बच्चियों में से का नाम सलोनी (10 वर्ष) पुत्री अनिल गंगवार निवासी ग्राम वीरपुर थाना भोजीपुरा बरेली जो अपनी बुआ के पास ग्राम गौतारा आई थी। दूसरी मृतक बच्ची का नाम कुसुम (15 वर्ष) पुत्री मांसी लाल निवासी ग्राम कासमपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली है जो अपनी मौसी के यहां ग्राम गौतारा आई थी, तीसरी बच्ची जो डूब रही थी जिसे ग्राम वासियों द्वारा बचा लिया गया है उनका नाम मंगल (17 वर्ष) पुत्री मनोहर लाल निवासी ग्राम गौतारा प्रेम गोटिया थाना फतेहगंज पश्चिमी है।पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।