पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गौतस्कर गिरफ्तार,एक पुलिसकर्मी भी घायल
बरेली । मुठभेड़ के दौरान दो गौतस्करों को हाफिजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,जबकि तीन गौतस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। गिरफ्तार गौतस्करों के पास से तमंचा और गौतस्करी के उपकरण बरामद हुए हैं।
बुधवार की रात में चेकिंग के दौरान बैगुल नदी के पुल के पास भंडसर गांव में चेकिंग के दौरान गौ तस्करों से हुई आमने-सामने की फायरिंग में दो गौ तस्कर मोहसिन व राशिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला महलवान कस्बा सेंथल घायल हो गए,वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी बॉबी भी घायल हुआ है।
गिरफ्तार घायल गौतस्करों के साथ के तीन गौतस्कर अन्ना पुत्र सद्दीक निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्वा सैंथल, शानू पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला महलवान कस्बा सैंथल व अनस पुत्र लईक निवासी मोहल्ला तारवलान कस्वा सैंथल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए । अभियुक्तों के पास से दो तमंचे 315 बोर 2 खोका और 2 जिंदा कारतूस सहित गौ तस्करी के उपकरण छुरी ,चापड़ ठिहा व 2 रस्सी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार गौतस्करों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है। दोनो घायल गौतस्करों और आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फरार अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है।