CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

सड़क दुर्घटना में 2 भाइयों की मौत

बरेली : बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र के सेमीखेड़ा पर दो चचेरे-तहेरे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में एक सिद्धिविनायक कॉलेज का छात्र था,तो दूसरा रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। एक्सीडेंट मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच हुआ एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। राहगीरों ने जब पीछा किया तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

बृहस्पतिवार की सुबह देवरिया थाना क्षेत्र के भदरक गांव का रहने वाला 20 वर्षीय विपिन पुत्र माखनलाल इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिद्धिविनायक कॉलेज में जीटीआई का पेपर देने के लिए गया हुआ था। विपिन के साथ में उसका तहेरा भाई ब्रजनंदन उर्फ राजू था।दोनों बाइक से लौट कर आ रहे थे तभी सेमी खेड़ा पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा तो यह स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया।जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर मे क्या क्या

 

रिपोर्ट – अशोक गुप्ता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!