नाजायज तमंचों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली । नाजायज तमंचा के साथ बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से जो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र की कनक धारा फैक्ट्री के निकट वांछित अपराधियों और शांति व्यवस्था तथा वाहन तलाशी को लेकर चेकिंग कर रही थी , तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की दो लोग एफसीआई गोदाम के पास मौजूद हैं , जिनके पास अवैध तमंचे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली तो अभियुक्त राजीव पुत्र धनपाल निवासी रसुईया थाना बिथरी चैपनुर के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति आकाश मौर्य पुत्र भजनलाल निवासी रसुईया थाना बिथरी चैपनुर के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।