CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बरेली जंक्शन पर टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया था धक्का , इलाज के दौरान मौत

फौजी को गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत ,टीटीई के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज, टीटीई फरार चल रहा है।

बरेली । एक आर्मी के जबान के साथ हुई अमानवीय घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया । राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई ने चलती गाड़ी से आर्मी जवान को धक्का दे दिया , जिसके बाद उसके दोनो पैर कट गए और बीती देर रात जबान जिंदगी की जंग हार गया। जवान की मौत के बाद परिजनों में दुख और रोष व्याप्त है । वही एक जबान के साथ हुई इस घटना ने रेलवे प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है ।

IMG 20221124 WA0007 copy 227x304
टीटीई के धक्का देने के बाद घायल अवस्था में नीचे पड़े फौजी सोनू सिंह

बताया जा रहा है फौजी सोनू सिंह रायफल मैन के पद पर राजरीफ बटालियन में तैनात था और वह अपने बेटे के जन्म होने पर छुट्टी लेकर घर आया था । बेटे की खुशियां अपने दिल में संजोय रायफल मैन को नही पता था कि एक टीटीई उसको मौत के मुंह में धकेल देगा । जब वह छुट्टियां खत्म होने के बाद वापस जा रहा था तभी प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस से उसको वापस जाना था कि राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई से उसकी किसी बात को लेकर नोंक झोंक हुई थी।

ये भी पढ़ें

बरेली में भू मफियाओ पर बड़ी कार्यवाही , 17 बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

आरोप है की ट्रेन के टीटीई ने जवान का बैग ट्रेन से फेंक दिया था जिसके बाद सोनू सिंह अपना बैग लेकर दुबारा चलती ट्रेन में चढ़ने लगा । इसी बीच टीटीई ने उसको धक्का दे दिया , जिसकी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनो पैर कट गए । आर्मी अधिकारियों ने तत्काल इलाज के लिए उसको मिलिट्री अस्पताल कैंट में भर्ती कराया जहां सोनू सिंह ने बीती देर रात दम तोड दिया ।

वही सोनू सिंह की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।सोनू सिंह के भाइयों ने अफसोस जताते हुए कहा की अभी तक आरोपी टीटीई फरार है। उसको पकड़ा नहीं जा सका । इसके बाद भी इसको अपने देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है ।आरोपी को सख्त सजा मिलेगी और उनको न्याय मिलेगा। मृतक सोनू सिंह फौजी के भाई का कहना है कि जब एक आर्मी जवान के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा । सोनू 8 भाई-बहन है ,सोनू भाइयों में दूसरे नंबर का था । सोनू सिंह की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!