AccidentBareillyLatestPilibhitUttar Pradesh

ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर महिला की मौत , एक घायल

बरेली / पीलीभीत : पीलीभीत से मोटरसाइकिल द्वारा रुद्रपुर जाते समय रास्ते में ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी , जिसमें महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई और एक घायल हो गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।

IMG 20231118 WA0037
फाइल फोटो मृतिका प्रेमवती

जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव मीरपुर हेमूपुरा निवासी छोटेलाल की 47 वर्षीय पत्नी प्रेमवती अपने दामाद राजेश के साथ घर से रुद्रपुर मोटरसाइकिल से जा रही थी, रास्ते कुलड़ा कोठी थाना नबाबगंज क्षेत्र में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया प्रेमवती के ऊपर चढ़ गया , प्रेमवती की घटना स्थल पर मौत हो गई। राजेश की हल्की चोट आई है , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया प्रेमवती की 2 लड़की और 4 लड़के हैं, परिवार में सभी का रो – रो कर बुरा हाल है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!