बरेली में निकाली गई “हर घर तिरंगा” जागरूकता रैली
बरेली । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में “हर घर पर तिरंगा” लगे उसके लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा जागरूकता रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गहने की तरह सहेज कर रखें तिरंगे को -डॉ उमेश गौतम
वही इस जागरूकता रैली में शामिल बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आजादी को 75 साल पूरे होने जा रहे हैं इसी को लेकर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव में मुख्य है कि हमारी आन बान शान हमारा राष्ट्रध्वज तिरंगा हर घर पर फहरे। डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आज के इस रैली में शामिल होकर ऐसा लग रहा है कि हर घर एक नहीं पांच पांच तिरंगे फहरे हुए नजर आएंगे। क्योंकि इस रैली में ऐसा लग रहा है कि बच्चा भी तिरंगा लगाना चाहता है । जबान भी तिरंगा लगाना चाहता है । बूढ़ा भी तिरंगा लगाना चाहता है ।
अनुमान था कि बरेली में लगभग एक लाख तरंगे फहरे हुए नजर आएंगे मगर अब ऐसा लगता है कि एक लाख नहीं लगभग 5 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे । लोगों से उन्होंने कहा कि घर पर लगाए जाने बाले तिरंगे को सहेज कर रखें उसको एक गहने की तरह सुरक्षित रखें। इस तिरंगे को अपनी पीढ़ियों के लिए सहेजें और उन्हें समझाएं की आजादी के 75वां साल कितना यादगार रहा और उस दिन हर घर पर तिरंगा फहराया गया था।
शांतिपूर्ण तरीके से निफ् तिरंगा जागरूकता रैली और मोहर्रम का त्यौहार -एडीएम सिटी
वही मीडिया से बात करते हुए बरेली एडीएम सिटी आरडी पांडे ने कहा कि आज एक तरफ हर घर तिरंगा लगे इसको लेकर तिरंगा जागरूकता यात्रा निकलना थी तो दूसरी तरफ आज मोहर्रम था। मोहर्रम के निकलने वाले जुलूस और तिरंगा यात्रा में पूरी तरीके से सावधानियां बरती गई । पुलिस ने अपना काम बखूबी निभाया। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस और तिरंगा यात्रा के समय में परिवर्तन किया गया और दोनों ही तरफ तरफ से भरपूर सहयोग मिला। मोहर्रम का त्यौहार और हर घर तिरंगा जागरूकता रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
रिपोर्ट -सलमान खान