ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।

बरेली- बरेली बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर 5 बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ट्रांसपोर्टर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का रहने वाला था।
जोगी नवादा के रहने वाले मुस्ताक की बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर 5 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बदमाश स्कॉर्पियो से आए थे। और मुस्ताक की कार को रोककर उसे गोली मार कर घटना को अंजाम दिया। मृतक के परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक मुस्ताक का पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है।
खबर मे क्या क्या
वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।