पीलीभीत हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो मजदूरों की मौत, दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे

बरेली। पीलीभीत हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। थाना हाफिजगंज क्षेत्र में राजश्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, थाना नवाबगंज क्षेत्र के रिछोला किफायत उल्ला गांव निवासी सलीम (35) पुत्र आजाद हुसैन, हाशिम (35) पुत्र हमदाद हुसैन, नसरुद्दीन (36) पुत्र शमशाद और यासीन नगर निवासी रईस अहमद उर्फ मजले (34) पुत्र सल्लन रोज की तरह सुबह मजदूरी के लिए ई-रिक्शा से रिठौरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा राजश्री कॉलेज के सामने पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सलीम और हाशिम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नसरुद्दीन और रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं, दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंची, परिवारों में चीख-पुकार मच गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।



