BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

हफ्ता न देने पर दबंगों की गुंडागर्दी, ठेला संचालक व पत्नी से सरेआम मारपीट

बरेली। जिला अस्पताल के पास अवैध वसूली और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। थाना कोतवाली क्षेत्र में फड़-ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले युवक और उसकी पत्नी के साथ सरेआम मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित के पास घटना का वीडियो होने का दावा किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

मढ़ीनाथ निवासी पीड़ित देवेश शर्मा ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि सुभाष नगर निवासी विक्की सक्सेना खुद को सरकारी जमीन का मालिक बताकर उससे रोजाना 200 रुपए की अवैध ‘हफ्ता’ वसूली करता था। आरोप है कि 15 जनवरी की दोपहर करीब 1:30 बजे काम मंदा होने के कारण जब देवेश हफ्ता नहीं दे सका तो आरोपी चार अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। गाली-गलौज करते हुए उसे सरेआम पीटा गया और सड़क पर घसीटा गया।

देवेश के अनुसार, बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। आरोप है कि दबंगों ने महिला की लज्जा भंग करने का प्रयास किया, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आईं। हमलावरों ने ठेले पर रखा सामान सड़क पर फेंक दिया और दोबारा ठेला लगाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से वह और उसका परिवार भय के माहौल में जी रहा है। उसने पुलिस को घटना का वीडियो उपलब्ध कराने की बात कहते हुए नामजद आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, एफआईआर दर्ज कराने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मामले ने जिला अस्पताल के आसपास अवैध वसूली और कमजोर तबके पर हो रहे अत्याचारों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker