BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

बरेली में 105 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख का माल बरामद – मुख्य सरगना फरार

बरेली में थाना बारादरी पुलिस ने रविवार रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक क्रेटा कार भी सीज की, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना हफीज अहमद फरार हो गया। गिरफ्त में आए तस्करों में समीर उर्फ जिया (28), नसीम अली (33) और नवीजान उर्फ नविया (33) शामिल हैं। तलाशी में बरामद स्मैक के बारे में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह माल हफीज अहमद से खरीदकर लाए थे, जिसने उन्हें कार भी उपलब्ध कराई थी। तस्करों ने यह भी स्वीकार किया कि वे पिछले 10 दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहे थे और हाल ही में रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में 100 ग्राम स्मैक बेच चुके हैं। पुलिस अब फरार सरगना हफीज अहमद की तलाश में दबिश दे रही है।

बरेली । थाना बारादरी पुलिस ने रविवार देर रात मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक क्रेटा कार भी सीज कर दी, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना हफीज अहमद फरार हो गया है।

रात में दबिश, तीन तस्कर दबोचे गए

पुलिस को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर स्मैक बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के नेतृत्व में टीम ने सम्राट अशोक नगर मोड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—

1- समीर उर्फ जिया (28 वर्ष)

2- नसीम अली (33 वर्ष)

3- नवीजान उर्फ नविया (33 वर्ष) इनके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

मुख्य सरगना हफीज अहमद की तलाश

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक हफीज अहमद पुत्र बहीदुल्ला निवासी ग्राम बमियाना थाना भमोरा से खरीदकर लाए थे। हफीज ने ही उन्हें क्रेटा कार उपलब्ध कराई थी। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार स्मैक की तस्करी कर रहे थे और हाल ही में रामपुर जिले के मिलक इलाके में 100 ग्राम स्मैक बेच चुके हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय कामयाबी

मुख्य सरगना हफीज अहमद की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के साथ उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह, जावेद अख्तर, हेड कांस्टेबल तेज सिंह, कान्ता प्रसाद तथा कांस्टेबल प्रदीप कुमार और आदित्य कुमार शामिल रहे।

“बरेली पुलिस को रविवार रात नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बारादरी पुलिस ने सम्राट अशोक नगर मोड़ पर दबिश देकर तीन तस्करों—28 वर्षीय समीर उर्फ जिया, 33 वर्षीय नसीम अली और 33 वर्षीय नवीजान उर्फ नविया को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं गिरोह का मुख्य सरगना हफीज अहमद अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker