मुकदमा वापस ना लेने पर बेटे को दी जान से मार देने की धमकी
बरेली। वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्षा ने थाना बारादरी में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमे में कार्रवाई ना हो पाने पर आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रितु शाक्य के बेटे को घेर कर मुकदमा वापस ना लेने पर जान से मार देने की धमकी दी है। वहीं रितु शाक्य ने एसएसपी बरेली से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने पुत्र की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रितु शाक्य ने थाना बारादरी में धारा 420 ,406 ,506 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था ।जिसकी जांच हुई और आरोप सही पाए गए। रितु शाक्य सामाजिक कार्यकर्ता हैं ।15 अगस्त को उनका बेटा प्रबल प्रताप सिंह जो शिशु मंदिर का छात्र है । जोगी नवादा होता हुआ अपने घर आ रहा था तो रास्ते में एक अभियुक्त जिसका नाम अमन पुत्र गुड्डू है। अमन ने उनके बेटे प्रबल प्रताप सिंह को रोककर धमकी दी कि यदि तुम्हारी मां ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा ।
बीती 18 अगस्त को जब रितु शाक्य का बेटा ईसाइयों की पुलिया के पास से अपने घर वापस आ रहा था तब अमन ने उसके बेटे का चेहरा कुछ लोगों को दिखाते हुए बताया की यह रितु शाक्य का बेटा है । रितु शाक्य को डर है कि कहीं उसके बेटे के साथ अनहोनी घटना ना हो जाए। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई ना होने पर अपराधियों के हौसले बुलंद है।
रितु शाक्य ने एसएसपी से भेंट कर स्थिति से अवगत कराया और मुकदमे के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा अपने पुत्र प्रबल प्रताप सिंह की सुरक्षा की भी गुहार लगाई । उनको डर है कि कहीं उनके बेटे का अपहरण ना हो जाए या कोई अनहोनी ना हो जाए।