CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

उधार के रुपये मांगने पर की मारपीट और दी धमकी

बरेली । महिला ने जब अपने देवर को दिए हुए उधार के रुपए मांगे तो उसके पति को गंदी गंदी गालियां दी और लाठी-डंडों से पीटा।

थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चांढपुर निवासी गंगा देवी पत्नी सुरेंद्र ने गुरुवार को एसएससी ऑफिस में शिकायत की । गंगा देवी ने बताया 3 वर्ष पूर्व अपने देवर राजीव और परमानंद को मकान बनवाने के लिये 3 लाख 20 हजार उधार दिए थे । देवर ने यह विश्वास दिलाया था कि एक वर्ष में तुम्हारा पैसा वापस कर देंगे । एक वर्ष बीत जाने के बाद गंगा देवी जब अपने 3 लाख 20 हजार रुपये वापस मांगने गई तो उल्टा गंगादेवी को डराने धमकाने लगे ।

खबर मे क्या क्या

इस घटना की शिकायत उसने अपने पति सुरेंद्र से की तो वो अपने भाइयों राजीव और परमानन्द को समझने पहुंचे।सुरेंद्र ने अपने भाइयों को समझाने का प्रयास किया परंतु राजीव और परमानंद उल्टा गंगा देवी के पति के साथ गंदी गंदी गालियां देने लगे। लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया । इस घटना के बाद गंगा देवी का परिवार काफी डरा हुआ है। गंगादेवी ने एसएसपी ऑफिस में रुपये दिलाने और अपने देवों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!