सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों का लगा रहा तांता
बरेली । प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ महादेव मंदिर में आज सावन के चतुर्थ सोमवार को सुबह तीन बजे से दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बरेली के मध्य में स्थित बाबा त्रिवटीनाथ जी के मन्दिर प्रांगण में सभी तरह की उचित व्यवस्थाएं होने के कारण बरेली मण्डल तथा आसपास के ज्यादातर भोले के भक्त मन्दिर के शिवालय में ही जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन करना पसंद करते हैं।
आज दिन भर मातृशक्ति के साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी महादेव की भक्ति में हर हर महादेव के उद्घोष तथा भोले के भजनों पर नाचते गाते लीन दिखे ।
मन्दिर समिति द्वारा शिवालय में भक्तों के लिए पूजन अर्चन के लिए क्रमबद्ध रूप से दर्शन की व्यवस्था बहुत सुंदर व्यवस्था की गई थी। मन्दिर की व्यवस्था में प्रशासनिक डयूटी पर प्रशासन द्वारा नीयत किये गये
पुलिस कर्मियों द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया गया।
सांयकाल बाबा के श्रंगार तथा महा आरती में काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल तथा हरि ओम अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा।