BareillyLatestReligionUttar Pradesh

दो पक्षो में था विवाद , 4 साल बाद कब्जे को हटवा कर फ्री विल चर्च (Church) में की गई प्रार्थना

बरेली । कोरोना महामारी के बाद रविवार को कैन्ट क्षेत्र के फ्री विल बैपटिस्ट चर्च (Church) ऑफ इण्डिया का रिबन काट कर प्रार्थना व आराधना हेतु खोल दिया गया। श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत रूप से चर्च (Church)की साफ सफाई की गयी और भवन को आराधना व प्रार्थना योग्य तैयार किया गया।

IMG 20230709 WA0055

लंबे विवाद के बाद चर्च (Church) से जुड़े ईसाई समुदाय के लोगो ने चर्च (Church) को खुलवाया, लोगों ने बताया की पिछले 35 साल से चर्च (Church) की देखरेख कर रहे थे। मुरादाबाद से आए – मुख्य अतिथि रेव्ह,डा० राहुल उठवाल ने फीता काटकर प्रार्थना हेतु चर्च (Church) का उद्घाटन किया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। चर्च (Church) से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि 4 साल बाद यह चर्च (Church) खुला है जिससे हम सब में खुशी का माहौल है।

IMG 20230709 WA0054

आराधना प्रारंभ पास्टर रेट नचैनियल लारेंस ने किया और प्रार्थना सहमेणी पास्टर, सुमन वर्ज ने की, बाइबिल पाठ- चर्च के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रेव्ह विश्वास शर्मा ने किया। आराधना का सम्पूर्ण कार्यक्रम चर्च की डिप्टी माडरेटर मनीषा लैंबर्ट के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!