रास्ते में गिराकर युवक की पिटाई , वीडियो हुआ वायरल
बरेली । बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई सामने आई है। यहां पर एक युवक को सरेआम घेरकर मारने पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसे मोटरसाइकिल से कुचलने का प्रयास भी किया और अपहरण कर बंधक भी बनाया था , साथ ही उसके 12 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट लिया।
बरेली के थाना अलीगंज के गांव कुलदीप उर्फ भूपेंद्र सिंह पुत्र रामकुमार अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव का निवासी है। उसने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वो बरेली से बाहर रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। बीती 28 सितंबर को वो सूदनपुर से भंडारे से खाना खाकर लौटकर अपने गांव गैनी जा रहा था तभी रास्ते में उसे सूदनपुर गांव के ही रहने वाले सुखपाल , राम औतार , भगवान दास पुत्रगण लीलाधर पिन्टू पुत्र राम औतार दो मोटरसाइकिल से आए और उसे पीछे से घेर लिया। उसको घेरकर डंडों से बेरहमी से पीटा। उसे पीटते हुए अपने घर तक ले गए और बंधक बना लिया।
ये भी पढ़ें
24 घंटे में 4 मर्डर , बारादरी क्षेत्र में भी दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
इस घटना के बाद उसकी मां और बहन थाना अलीगंज पहुंचे तो पुलिस ने पहुंचकर कुलदीप को छुड़ाया। कुलदीप की सरेआम पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुलदीप ने बताया कि इसके बाद थाना अलीगंज में चारों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई इसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि उसे घेरकर बंधक बनाकर पीटा था और उसका अपहरण करके अपने घर तक ले गए थे। इस दौरान उसके पास रखें 12 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट लिया था। उसके ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ाकर जान से मार देने का प्रयास किया गया था। कुलदीप ने चौकी इंचार्ज गैनी आरोपियों सांठगांठ कर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है।
कुलदीप ने बताया कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है । आरोपी खुलेआम एलानिया धमकियां दे रहे हैं । कुलदीप ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मेरी थाने में नई तैनाती है, मामला मेरी तैनाती से पहले का है ,मामले में मारपीट को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज है। दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पुष्पेंद्र सिंह , थाना इंचार्ज अलीगंज