BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

ठग दबंगों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने की शिकायत

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम डहिया के ग्राम प्रधान रहमत खां व उनके पुत्र समीर खां ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी देहात से अपने गांव के ही दबंगों के खिलाफ लाठी-डंडों और हथियारों के बल पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। घटना बीती 10 दिसंबर की बताई जा रही है।

Capture2023 01
शिकायतकर्ता पीड़ित ग्राम प्रधान रहमत खां

डहिया के ग्राम प्रधान व उनके बेटे समीर खां का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले नईम खां , खुर्शीद खां व रईस खां ने चुनावी रंजिश के चलते बीती 10 दिसंबर को लाठी-डंडों और हथियारों के बल पर घर में घुसकर मारपीट की। रहमत खां का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत थाना भोजीपुरा में प्रार्थना पत्र देकर की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रहमत खां का आरोप है कि उक्त मुल्जिमानों में नईम खां के खिलाफ थाना भोजीपुरा में गोकशी का सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई जिलों में मुकदमे दर्ज है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी चल रहे हैं।

रहमत खान ने बताया कि उपरोक्त आरोपी टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगई का धंधा करते हैं। लोगों से पैसा ऐंठ लेते हैं और कहते हैं कि वह टावर लगवा देंगे और लोगों के पैसे हड़प कर खा जाते हैं, जबकि किसी का कोई टावर नहीं लग पाता, यह आरोपियों का मात्र ठगाई का धंधा है। ऐसे मामलों में कई मुकदमे आरोपियों के खिलाफ दर्ज है।

बीती 10 दिसंबर को रहमत खां ने अपने साथ घटी मारपीट की घटना के आरोपियों की सारी कलई खोलते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया है, प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य निकलकर सामने आए आएंगे उसी के अनुरूप अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर भोजीपुरा

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!