हर घर में फहराया जाए देश का तिरंगा
बरेली । मोहर्रम में हज़रत इमाम हुसैन आलीमुक़ाम की शहादत पर निकले जुलूस में खन्नू मोहल्ले में लँगर किया गया। जुलूस के साथ चल रहे खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हज़रत शब्बू मियां नियाज़ी का जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने इस्तक़बाल किया और लँगर किया। इसी कड़ी में यौमे अशरा के मौके पर निकले जुलूस में लोगों को तिरंगा झण्डा देकर घर घर में तिरंगा लगाने की अपील की।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के ख़िलाफ़ बिगुल फूंका। 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हो चुका था जिसकी शुरुआत अहिंसावादी महात्मा गांधी जी ने की। अंग्रेजों भारत छोड़ो देश की आज़ादी में हमारे देश के क्रांतिकारी बड़ी संख्या में शहीद हुए है उनकी याद में हर घर तिरंगा फहराया जाने की अपील की गई। 75 वें आजादी अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा को लेकर समाजसेवियों ने झण्डे वितरित कर आजादी अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर पम्मी खान वारसी, फाहद , जीशान रुफी,ज़फर अनवर गुड्डू,मोहम्मद शादाब,अज़मी शकील,अहमद उल्लाह वारसी आदि ने झण्ड़े बाँटे और घरों पर झण्डा लगाने की अपील की।