Advertisement
BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

घर में घुस कर उचक्का बैग चुराकर ले गया, पीड़ित ने दी नामजद तहरीर

निर्माणाधीन मकान में घुसकर उचक्का महिला का पर्स चुरा कर ले गया। आहट होने पर जगे गृह स्वामी ने उसे पहचान लिया। सुबह को जब उसके घर पर जाकर शिकायत की तो पर्स को वापस देने का वायदा किया, मगर उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। पर्स में नगदी ,जेवरात और एक मोबाइल था।

बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र में बीती रात निर्माणाधीन मकान की दीवार के सहारे एक उचक्का घर मैं घुस आया और उसने ग्रह स्वामी की पत्नी के पर्स को चुरा लिया आहट होने पर जगे गृह स्वामी ने उसे रोशनी में पहचान लिया।

Advertisement

नई बस्ती नालापार निवासी नईम के घर में बीती रात पड़ोस का रहने वाला एक और उचक्का घुस कर उसकी पत्नी का पर्स चुराकर ले गया । आहट होने पर गृह स्वामी ने बल्ब की रोशनी में उसे पहचान लिया और उसने पुलिस को नामजद तहरीर दी।

खबर मे क्या क्या

पीड़ित गृह स्वामी के मुताबिक उसकी पत्नी के पर्स में एक हजार सात सौ रुपए ,कुछ जेबरात व एक टच मोबाइल था । आरोप है कि जब सुबह को वह उचक्के के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसने एक घंटे में पर्स वापस करने का वायदा किया और इसके बाद गायब हो गया और लौटकर नहीं आया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker