AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

Bareilly सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

Bareilly बरेली : सिरौली बरेली मार्ग पर मोटरसाइकिल और बैलगाड़ी की टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पर जा रहे तीनों दोस्तों की मौत हो गई, एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त घायल अन्य दोनों युवकों की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ग्राम बहरौली निवासी रवि, कुंवरसेन और अमन एक ही बाइक पर गंगा पार रिश्तेदारी में जा रहे थे। सिरौली-बरेली मार्ग पर गांव गुरगावां के पास उनकी बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे।

खबर मे क्या क्या

सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुची,एक किशोर की मौत हो चुकी थी और दो की सांसें चल रही थी,एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा,लेकिन वहां पहुंचने तक अन्य दो की भी मौत हो गई। सिरौली थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!