BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor)के तहत बनी सड़क की हल्की सी बरसात में खुली कलई, क्षेत्रवासियों में रोष

बरेली : नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor)  का जमकर ढिंढोरा पीटने के साथ बरेली के बनखंडी नाथ में जिस सड़क को बनाया गया उसकी हल्की सी बरसात में कलई खुलकर सामने आ गई। जरा सी बारिश में बनाई गई यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई। वहीं इस तरह सड़क पर हुए जलभराव को लेकर क्षेत्रवासियों में रोज व्याप्त है।

नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) तहत बनी सड़क जलमग्न
नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) तहत बनी सड़क जलमग्न

गिरवी रखा 22 ग्राम सोना (Gold) तो पकड़ा दिया नकली सोना,हड़प लिए रुपए भी

बता दे की नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) के तहत बनखंडी नाथ मंदिर से सुरेश शर्मा नगर तक इस सड़क को दो अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया था। एक हिस्से में सीसी रोड बना है तो दूसरे हिस्से में बजरी और कोलतार का रोड बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा जहां-जहां बजरी और कोलतार का रोड बनाया गया है वह जगह डाउन है ,जबकि सीसी रोड उससे ऊंचा बना है। बुधवार को हल्की सी बारिश के बाद डाउन (बजरी कोलतार) रोड पर इतना पानी भर गया कि वह रोड तालाब में तब्दील हो गया। इंजीनियरों ने बगैर रोड का लेवल निकले इस रोड को डलवा दिया।

नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) तहत बनी सड़क जलमग्न
नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) तहत बनी सड़क जलमग्न
नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) के तहत बनी सड़कों के जलमग्न होने पर क्षेत्रवासियों का गुस्सा

वहीं इस जालभराव पर क्षेत्रवासी सूरज राठौड़ का कहना है कि जिस तरह यह रोड बना है, इसका फिर से जायजा लेकर लेवल निकालने के बाद रोड को दोबारा से डलवाना चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों को जल भराव से निजात मिले।

वहीं इस तरह से जल भराव पर पार्षद पति प्रेम शंकर राठौड़ से शिकायत कर गुस्सा जाहिर किया,कमलेश राठौर पार्षद वार्ड 33 वानखंडी नाथ,प्रेम शंकर राठौर पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू पार्षद, सूरज राठौर जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बरेली सहित तमाम क्षेत्र वीडियो में जलभराव को लेकर रोष व्याप्त है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!