ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

सादगी के साथ मनाई गई हजरत सैयद दादा मियां की कुल की रस्म

बरेली – खन्नु मोहल्ला स्थित मस्जिद दादा मियाँ पर हज़रत सय्यद हसन दादा मियाँ के एक रोज़ा उर्स ए मुबारक में बाद नमाज़ ए असर कुल शरीफ़ की रस्म सादगी से अदा की गई। फाहद जीशान ने बताया कि हज़रत दादा मियाँ साहब का मज़ारे मुबारक बरसो पुराना हैं। हर साल सादगी के साथ कुल शरीफ की रस्म अदा की जाती है। अकीदतमंदों ने मज़ारे मुबारक पर गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म अदा की । बाद असर कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी के बाद मुल्क व आवाम की सलामती खुशहाली, तरक़्क़ी, कामयाबी के लिये खुसूसी दुआ की गई। हज़रिने महफ़िल को तबर्रुक तक्सीम किया गया।

इस मौके पर इमाम साहब,फाहद जीशान रूफी, ज़फ़र अनवर,गुड्डू,हाजी नौशाद अली खान,विनीश,क़ासिम,अनवर बेग आदि अकीदतमंद शामिल हुए।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!