ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

धूमधाम से निकली 93वीं श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा

बरेली । 93वीं श्री गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा सोमवार को धूमधाम से निकाली गई । शोभायात्रा की मुख्य अतिथि शशिबाला राठी और विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश गौतम ने पूजन कर हरी झंडी दिखाकर मलूकपुर श्री गंगा महारानी मंदिर से रवाना की । शोभायात्रा में विभिन्न स्वरूपों की झांकिया , बेंड बाजा , घोड़े डीजे सामिल थे।

महापौर उमेश गौतम ने बताया कि बरेली में महारानी की 93वीं शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा आजादी के पूर्व से निकलती चली आ रही है और गंगा महारानी का आशीर्वाद ही है कि जो बरेली तरक्की कर रहा है । लगातार बरेली पर माता गंगा का आशीर्वाद है कि बरेली के अंदर जितनी भी तरक्की है पिछले 4 वर्षों में देख रहे हैं वह सब गंगा महारानी का आशीर्वाद है । उनके जो अध्यक्ष है जो सचिव है सभी लोगों से विनम्र आग्रह है कि सद्भाव के साथ जैसे शोभायात्रा हमेशा निकलती है इसी से निकालकर बरेली वालों के ऊपर माँ गंगा महारानी का आशीर्वाद बनाए रखे।

शांति के साथ निकाली गई शोभायात्रा

अध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई है। अनेक स्वरूपों की झांकियां भक्तों का मन मोह रही है। शोभायात्रा में किसी प्रकार के कोई भी असलाह , तलवार नहीं है । शोभायात्रा में किसी भी प्रकार का कोई भी रोड पर डांस व नृत्य नही हो रहा है । इस बार इन पर सब पर प्रतिबंध लगाया गया था। शोभायात्रा का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया । सिटी सब्जी मंडी में राजकुमार फल बाले , मदन लाल , शर्मा कैफे की तरफ से चिन्नामित प्रसाद का वितरण किया ।

यहां से शुरू होकर यहां हुई सोभायत्रा

शोभायात्रा का मलूकपुर गंगा महारानी से मंदिर से चमन मठिया , सिटी सब्जी मंडी , सिटी रेलवे माल गोदाम , कुंवरपुर तलियां , जसौली , किला , बड़ा बाजार , शिवजी मार्ग , मठ की चौकी , शाहमत गंज , कालीबाड़ी , रोडवेज ,मोती पार्क , बिहारीपुर ढाल , से होती हुई गंगा महारानी मंदिर पर समापन हुआ ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker