22 अगस्त को निकलेगी श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा
बरेली । श्री गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा 22 अगस्त एकादशी के दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर से प्रारंभ होगी। इसकी जानकारी गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी के अध्यक्ष सुमित सैनी ने दी ।
सुमित सैनी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है । बैंड बाजे , डीजे जोकि बाहर से मंगवाए गए है । अनेक स्वरूपों की झांकियां भक्तों का मनमोह करेंगी । शोभायात्रा में किसी प्रकार के कोई भी असलाह , तलवार नहीं होगी । शोभायात्रा में किसी भी प्रकार का कोई भी रोड पर डांस व नृत्य नहीं करेगा । इस बार इन पर सब पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
इस शोभायात्रा का मलूकपुर गंगा महारानी से मंदिर से चमन मठिया , सिटी सब्जी मंडी , सिटी रेलवे माल गोदाम , कुंवरपुर तलियां , जसौली , किला , बड़ा बाजार , शिवजी मार्ग , मठ की चौकी , शाहमत गंज , कालीबाड़ी , रोडवेज ,मोती पार्क , बिहारीपुर ढाल , से होती हुई गंगा महारानी मंदिर पर समापन होगा ।