Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh
नालियों की गंदगी की वजह से खड़ी हो रही दिक्कत

बरेली । नालियों की गंदगी की वजह से शहर की छोटी छोटी गलियों में आसपास के दुकानदारों व राहगीरों को दिक्कत खड़ी हो गई है।
मलूकपुर बज़रिया में रिज़वान शेख की सेनेट्री की दुकान के पास छोटी सी गली है। यह गली सब्जी मंडी और बमनपुरी की ओर निकलती है। इस गली की नालियों में कूड़ा करकट जमा होने से नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है और सीवरलाइन भी भरी हुई । साफ सफाई ठीक से न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं । दुकानदार रिज़वान शेख ने बताया कि मलूकपुर ने जलभराव की बड़ी समस्या है और नालियों में गन्दगी जमा है जिस कारण दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बहुत ज़्यादा दिक्कत होती हैं ।
खबर मे क्या क्या
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से नालियों व सीवरलाइन की तलीझाड़ सफाई करने की मांग की है।