नबाबगंज में किसान यात्रा निकालने से पहले सपाइयों को पुलिस ने उठाया।
🔹किसान यात्रा निकलने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने रातों रात उठाये समाजवादी नेता।
🔹नवाबगंज की सभी सीमाएँ सील कर हर स्थिति से निपटने को तैयार दिखे अधिकारी।
बरेली – सरकार द्वारा लगाए गए कृषि बिल के विरोध में देश प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन किया हुआ है।
इसी क्रम में बुधवार को यहाँ पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के नेतृत्व में प्रस्तावित सरकार विरोधी किसान पद यात्रा निकलनी थी जिसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने रातों रात सुबह निकलने तक सेंथल चेयरमैन क़म्बर एजाज़ शानू ,सेंथल नगर अध्यक्ष परवाज़ खान, नसीम हैदर , यूनुस अंसारी डब्लू, पूर्व प्रमुख ज़िला पंचायत सदस्य तेज प्रकाश गंगवार , विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार, युवा नेता ख़तीब अंसारी, डॉ० मोईन बेग,सदस्य ज़िला पंचायत सपा नेत्री नीलम गंगवार,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुक्ता प्रसाद, भदपुरा ब्लाक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार, प्रधान अब्दुल क़य्यूम सहित क्षेत्र के लगभग सभी सक्रिय समाजवादी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
सूरज निकलने से पहले ही पुलिस ने नवाबगंज की सारी सीमाएँ सील कर भारी भरकम पहरा बैठा दिया राजघाट पर हाफिजगंज कोतवाल महेंद्र सिंह और भुता के सौरभ सिंह मय पुलिस फोर्स मोर्चा पर डटे रहे वहीं मंडी स्थल पर एसडीएम , सीओ तहसीलदार , नायब तहसीलदार लेखपाल सहित शीशगढ़ , बिशारतगंज , नवाबगंज सहित दर्जनों थानों की पुलिस मय पीएसी बल और अग्निशमन के मुस्तैद रहे।किसी हंगामे की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एडीएम व एसपी देहात संसार सिंह ने भी क्षेत्र का दौरा किया।सीओ प्रभात कुमार और कोतवाल धनंजय सिंह सभी संभावित प्वाइंट पर बार बार दौरा करते रहे।