सामाजिक संस्था के पदाधिकारी को पुलिस ने खदेड़ा
बरेली – बरेली के थाना सुभाष नगर में थाना इंचार्ज और दरोगा द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। कहना है कि पुलिस ने उससे बदसलूकी की।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे मानव अधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी संस्था के पदाधिकारी शिव कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि वह एक सामाजिक संस्था का पदाधिकारी है और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने की कोशिश करता है। इसी क्रम में थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला बब्बन खान का पुरवा निवासी अंजुमन पत्नी शाहिद ने उससे शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार शकील और अमीर जहां ने उसे धोखा देने के लिए से 49 हजार रुपए में एक ऑटो दिया था जो किस्तों पर लिया हुआ था।
ऑटो के परमिट में केवल 6 माह शेष रह गए थे तब अंजुमन ने परमिट बढ़ाने की बात की तो अमीर जहां और शकील ने परमिट नहीं बढ़ाया और उसे ऑटो वापस ले लिया। ऑटो वापस लेने पर जब अंजुमन ने अपने पैसे मांगे तो पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर अंजुमन ने थाना सुभाष नगर में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर उसने सामाजिक संस्था के पदाधिकारी शिवकुमार से कहा। जिस पर शिवकुमार थाने गए तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि दूसरे पक्ष की भी तहरीर आई है जब उसकी तहरीर देखने को शिवकुमार ने कहा तो थाना इंचार्ज और वहां मौजूद एक दरोगा बदसलूकी करने लगे और उसे धक्के देकर थाने से बाहर निकाल दिया। शिवकुमार ने आज एसएससी ऑफिस पहुंचकर इस बाबत तहरीर दी है और मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।