BareillyLatestReligionUttar Pradesh
Trending

अरकान-ए-हज मुकम्मल, दी हाजियों को मुबारकबाद

बरेली : हज 2024 के अरकान आज मुकम्मल हो गये है,हज का जमरात (शैतान) को कंकड़ी मारने के साथ हज मुकम्मल हुआ, बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बरेली से सऊदी अरब के मीना गये हाजियों से बात की।

IMG 20240618 WA0045

खबर मे क्या क्या

पम्मी खान वारसी ने हाजी उवैस खान,हाजी वसीम खान,हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी के अलावा कई हाजियों से वीडियो कॉल पर बात कर हाजियों के हालचाल लिये, हाजियों ने हज मुकम्मल होने पर खुशी का इज़हार किया और तमाम लोगों की खुसूसी दुआओं के साथ हिंदुस्तान की तरक़्क़ी, खुशहाली, सलामती,क़ामयाबी के लिये दुआ की और उन सभी लोगो के लिये दुआएं की जो हज पर जाने की तमन्ना रखते हैं उनको भी अल्लाह हज की सहादत नसीब फ़रमाये। हाजियों से दुआ की दरख्वास्त करने वालो में हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, हाजी यासीन कुरैशी, शान अहमद रज़ा,हाजी अज़ीम हसन आदि सामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!