बरेली में फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 6 लाख की लूट
▪️ अल्तमश सिद्दीकी

बरेली । दिनदहाड़े लकड़ी व्यपारी के साथ फिल्मी स्टाइल में हुई 6 लाख रूपये लूट की घटना से सनसनी फैल गई।थाना बिथरी चैनपुर के नरियावल मे आज सुबह पैसों से भरे दो बैग लेकर जा रहे व्यापारी के साथ लुटेरे फिल्मी स्टाइल मे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।दिनदहाड़े इस तरह 6 लाख रूपये की रकम से भरे बैग लुटने से व्यापारी के होश उड़ गये। उसने थाना बिथरी चैनपुर मे घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसएसपी,एसपी सिटी और सीओ थर्ड पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज तलाशे।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के नरियावल के रहने बाले गिरीश का उड़ला जागीर मे रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल के पास टिंबर का व्यापार है।व्यापारी गिरीश बुधवार को सुबह सात बजे 7 लाख रूपये से भरे दो बैग लेकर दुकान जा रहे थे।पीड़ित गिरीश ने बताया कि जैसे ही वो अपनी दुकान के पास रूके,अचानक 1 मोटसाइकिल पर सवार 2 बदमाश उससे 6 लाख रूपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में एक बदमाश हेलमेट लगाए हुआ था और एक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बरेली मे दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठे कर इंवेस्टीगेशन कर रही है। दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई 6 लाख रुपये की लुट की इस घटना ने पुलिस के क्रांइम कंट्रोल के दावों को चुनौती दे डाली है।
खबर मे क्या क्या