तिलियापुर के लोगो ने भाजपा(BJP)नेता पर लगाया अबैध बसूली का आरोप
बरेली । भाजपा (BJP)की सरकार एक तरफ जहां सुशासन और पार्दर्शिता की बात करती है तो वहीं उसके पदाधिकारी व नेता अपने कारकूनों के ज़रिए पुलिस को पैसा देने के नाम पर खुलेआम अवैध उगाही व ठगी करने से बाज नहीं आ रहे।बरेली के थाना सीबीगंज के तिलियापुर में एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर खुद को भाजपा महानगर मंत्री बताकर वहां के मीट कारोबारियों से 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगी।
सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे तिलियापुर के नन्नू पुत्र मुंशी , पप्पू पुत्र नियामू , आसिफ पुत्र नियामु , आकिब पुत्र ननकू , इच्छा भाई पुत्र अलीजान सहित तमाम मीट कारोबारियों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने बाला रिजवान और पारसाखेड़ा के रहने वाले अख्तर के साथ मिलकर आये दिन दबंगई व हेंकड़ी के दम पर अवैध बसूली करते रहते हैं। पिछले महीने भी इन लोगों ने सावन महीने की बात कहकर सभी मीट कारोबारियों से पुलिस और महानगर अध्यक्ष को देने के नाम पर 3 लाख पचास हजार रुपए लिए थे।मीट व्यापारियों का कहना है कि इस माह भी इन्होंने पुलिस व अधिकारियों को देने के नाम पर 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगी, मना करने पर धौंस दिखाते हुए खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर मंत्री कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि अगर तुम लोगों ने पैसे नहीं दिये तो तुम्हें झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे और तुम्हारी दुकानों के लाइसेंस निरस्त करवा देंगे। थाना पुलिस इस संबंध मे उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।मीट व्यापारियों का कहना है कि उन्हें आरोपियों से जान-माल का खतरा है,यह शातिर किस्म के लोग हैं।
वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष डा.के एम अरोड़ा ने बताया कि तिलियापुर मे रिज़वान कुरैशी नाम का कोई भी व्यक्ति भाजपा में नही है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। भाजपा के नाम पर अवैध उगाही व रंगदारी मांगने का किसी को भी अधिकार नहीं है।