Advertisement
ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

संगठन ने नाथनगरी परिक्रमा कर किया जलाभिषेक

बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ सप्त नाथ परिक्रमा बाबा मढ़ीनाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर से होते हुए वनखंडी नाथ मंदिर पहुंची जहां परिक्रमा का भव्य स्वागत हुआ । बाबा पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए धोपेश्वर नाथ मंदिर होकर तपेस्वर नाथ मंदिर में सम्पन हुई इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि बरेली को नाथ नगरी का स्थान मिला है इस मौके पर सभी ने आज महाकाल का जलाभिषेक किया है ।

Advertisement

इस मौके पर संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , आशुतोष शर्मा , जीतू देवनानी , संजू भैया , रचित अग्रवाल , निखिल शर्मा , दुस्येंद्र सिंह , वीर सक्सेना , संजय चड्डा , अमित अवस्थी , , महिला मोर्चा से सीमा गुप्ता , दिव्या गुप्ता , आरती गुप्ता , सुरक्षा रस्तोगी , गीता दोहरे , प्रियंका मिश्रा , प्रियंका कपूर , अनिता गुप्ता , बलराम कश्यप , अनिल मिश्रा , शैलेश सक्सेना , अंकुर चौहान , सोनू पाठक , अभिजीत सक्सेना , आदि मोजूद रहे ।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker