BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

जिसका बूथ सबसे मजबूत, वही आगे बढ़ेगा: मिर्जा अशफाक सकलैनी, 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी राहुल गांधी की रैली

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक नावलटी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की, जबकि संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी और अनुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि इस रैली में बरेली जिले की भागीदारी ऐतिहासिक होगी। इसके लिए बसों व निजी वाहनों के माध्यम से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब संगठन में वही आगे बढ़ेगा, जिसका बूथ सबसे मजबूत होगा और जो जमीन पर लगातार सक्रिय होकर काम करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग केवल बड़े नेताओं के आगमन पर दिखावे के लिए सामने आते हैं, लेकिन पार्टी कार्यक्रमों और संगठनात्मक कार्यों से दूरी बनाए रहते हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ अब हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। प्रकोष्ठों के कई अध्यक्ष और पदाधिकारी संगठन के कार्यक्रमों में निष्क्रिय बने हुए हैं, जो गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे सभी लोगों पर भी शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएगी।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि एसआईआर से संबंधित कार्यों में कांग्रेस द्वारा बनाए गए बीएलए सक्रिय रूप से जनता की मदद कर रहे हैं। महानगर को कई सेक्टरों में बांटकर कार्य किया जा रहा है, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल नाम के लिए पद संभाले हैं और जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान, नाहिद सुल्तान, सुरेश चंद्र वाल्मीकि, मुजम्मिल रजा खान एडवोकेट, मोबिन अंसारी एडवोकेट, सुरेश दिवाकर, प्रवीण कुमार मिश्रा, मुकेश वाल्मीकि, राजेश सिंह यादव, भीमसेन कश्यप, मुश्ताक, रोहाफ अहमद, रामपाल माली, मोहम्मद शाहिद खान, उल्फत सिंह कठेरिया, कमरुद्दीन सैफी, डॉ. सरताज हुसैन, सैयद सफदर अली, देवेंद्र श्रीवास्तव, सरफराज खान, सिकंदर खान, शिवम यादव, मयंक, प्रदीप जायसवाल, मो. यामीन, अमित कश्यप, रिंकू वाल्मीकि, डॉ. ओंकार सिंह, बीना जायसवाल, योगेश जायसवाल, महेंद्र पाल गंगवार, विनोद कुमार, जितेंद्र बाबू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker