निर्विरोध चुनी गई नगर निगम की नई कार्यकारणी
◾️ सपा के दो और भाजपा के 4 सदस्य शामिल
◾️हरिओम कश्यप, सौरभ व गौरव सक्सेना, राजू मिश्रा, दीपक, अकील गुड्डू कार्यकारिणी में शामिल
बरेली – नगर निगम बरेली की कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। करीब एक घंटे चली इस बैठक में बीजेपी के हरि ओम कश्यप, सौरभ सक्सेना, दीपक सक्सेना, राजू मिश्रा और समाजवादी पार्टी के गौरव सक्सेना वकील गुड्डू का निर्विरोध चयन हुआ है। वहीं दूसरी और पुरानी कार्यकारिणी में मुकेश मेहरोत्रा समेत कई पार्षद का कार्यकाल आज पूरा हो गया। महापौर डॉ उमेश गौतम ने सभी पार्षदों से एकजुट होकर बरेली शहर के विकास में सहयोग देने की अपील की है।
सुबह करीब 11 बजे नगर निगम बरेली की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसको लेकर सुबह से ही काफी सरगर्मी चल रही थीं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहले से ही कुछ पार्षदों के नाम फाइनल कर दिए गए थे जिनका बैठक के दौरान खुलासा हो गया। मुकेश मेहरोत्रा पिछली कार्यकारिणी में सदस्य थे आज उनका कार्यकाल पूरा हो गया । इसी तरीके से संजय राय, अफरोज भाई, सुधा शर्मा, मुनेंद्र सिंह बंटू और जुबैदा बी का भी कार्यकाल पूरा हो गया।
महापौर डॉ उमेश गौतम बोले शहर के विकास के लिए मिलकर करें काम महापौर
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बैठक और चुनाव के बाद सभी पार्षदों को बधाई दी और सभी से आवाहन किया है कि शहर के विकास के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें । अच्छे से अच्छा कार्य करें ताकि शहर का विकास हो सके । इस मौके पर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारी भी खासतौर से मौजूद रहे।
बाद में पार्षदों ने कार्यकारिणी में चुने गए अपने साथियों को फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।