BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

लेखपाल द्वारा किसान नेता डॉ.रवि नागर के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का मुद्दा गरम

बरेली : किसान एकता संघ की बैठक रविवार को उपजा प्रेस क्लब में संपन्न हुई , जिसमें प्रमुख रूप से आंवला तहसील में लेखपालों के द्वारा छोटे-छोटे कार्यों के लिए किसानों को परेशान करने एवं किसान नेता डॉ.रवि नागर के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का मुद्दा गरम हो रहा है,इसके विरोध में 15 दिसम्बर से आंवला तहसील में अनिश्चितकालीन धरना करने की रणनीति तय गई की गई।

बैठक में बोलते हुए किसान नेता डॉ.रवि नागर ने कहा आंवला तहसील में किसानों का शोषण हो रहा है। कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं,अगर उन्हें किसानों के कार्य के लिए फोन किया जाता है तो लेखपाल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिसको लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।अगर न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल की जाएगी।उन्होंने कहा की पूर्व में कई बार किसानों के साथ हो रहे शोषण को लेकर एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं , लेकिन तहसील और जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।इस बार यह लड़ाई आर पार की होगी। इसके साथ-साथ पूरे जिले मे भिन्न-भिन्न सेंटरों पर गन्ने की घटतोली हो रही है,और जिला प्रशासन कोरे दावे तो कर रहा है लेकिन ऐसे घटतोली करने वाले गन्ना तोल सेंट्रो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उसको लेकर भी बहुत शीघ्र एक मुहिम चलाई जाएगी और ऐसे गन्ना सेन्टरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा कि किसान नेता डॉ. रवि नागर के संबंध में प्रयोग किये गये, अशोभनीय शब्द उस लेखपाल को वापिस लेने पड़ेंगे। हम किसी भी कीमत पर किसान नेता डॉ.रवि नागर का अपमान नहीं सहेंगे,नहीं तो आंवला तहसील पर आंदोलन होगा।

बैठक को प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी जगपाल सिंह यादव, युवा के प्रदेश अध्यक्ष पं राजेश शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष ममता मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने भी संबोधित किया।

P IMG 20231210 WA0078

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम पाल गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ की मंडल प्रभारी दीप भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष गीता कुमारी,युवा के मंडल अध्यक्ष जयसिंह यादव,महानगर अध्यक्ष दीपक पांडे,मण्डल सचिव डॉ अंशु भारती,जिला उपाध्यक्ष आजाद खान,युवा जिला अध्यक्ष अमित गुर्जर,जिला महासचिव रेखा देवी, जिला उपाध्यक्ष शशि बाला,संजय पाठक, गिरीश गोस्वामी,पप्पू गुर्जर घनश्याम गुर्जर अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!