महिला बोली भूमाफियाओं ने कर लिया जमीन पर कब्जा

बरेली- बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव मकरंदपुर धाराजीत की रहने वाली महिला नीलम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। नीलम का कहना है कि उसकी जमीन की गाटा संख्या 39 है जिस पर उसके पति और अन्य सह खातेदारों के साथ उसका नाम भी दर्ज है। बताया कि गांव का ही रहने वाला रामऔतार पुत्र हरनाम जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।
खबर मे क्या क्या
बताया कि उसने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी आंवला से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिला का कहना है कि रामऔतार गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी है। नीलम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उक्त मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।