BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

शाम को कार सवारों ने युवती को किया अगवा, सुबह सड़क किनारे मिला शव

बरेली : हाफिजगंज इलाके में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई । सोमवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे भरे पानी में उतराता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का गला रेता गया है। उसकी अंगुलियां भी कटी हुईं हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। थाना पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। अफसरों के समझाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शाम को कार सवारों ने युवती को किया अगवा, सुबह सड़क किनारे मिला शव
युवती का शव देखने के बाद रोते बिलखते परिजन

थाना नवाबगंज क्षेत्र गांव सरदार नगर की रहने बाली प्रियंका माथुर ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी माथुर रविवार रात अपनी फुफेरी बहन सपना के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। उसकी फुफेरी बहन सपना के मुतााबिक हाफिजगंज बाईपास पर कार में सवार मोनू गुप्ता और पूजा गुप्ता ने उन्हें रोक लिया। लक्ष्मी माथुर को कार में खींच लिया। सपना ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक रात में ही उन्होंने हाफिजगंज थाने में नवाबगंज क्षेत्र के मोनू गुप्ता व पूजा गुप्ता तथा अन्य के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, उसे ढूढ़ने का प्रयास नहीं किया।

शाम को कार सवारों ने युवती को किया अगवा, सुबह सड़क किनारे मिला शव
युवती का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ करती पुलिस

प्रियंका माथुर का आरोप है कि हम लोग रातभर पुलिस से लक्ष्मी माथुर को तलाश करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। शनिवार सुबह हाफिजगंज इलाके में ही फैजुलापुर मोड़ के नजदीक खंती के पानी में लक्ष्मी की लाश पड़ी मिली। उसकी गर्दन पीछे से कटी थी। हाथ की अंगुलियां भी कटी हुई थीं। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश भड़क गया। परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई।

शाम को कार सवारों ने युवती को किया अगवा, सुबह सड़क किनारे मिला शव
पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने पर बिलखते परिजनों को संभालती महिला पुलिसकर्मी

गुस्साए परिजनों ने लक्ष्मी माथुर का शव नहीं उठने दिया। जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की गई। पुलिस के अफसरों ने युवती के परिजनों को समझाकर शांत कराया। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने शव को उठने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

शाम को कार सवारों ने युवती को किया अगवा, सुबह सड़क किनारे मिला शव
मुकेश चंद्र मिश्रा-एसपी उत्तरी

थाना हाफिजगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव रोड के किनारे खंती में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को बाहर निकाला गया। युवती की पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरदार नगर की रहने वाली लक्ष्मी माथुर के रूप में हुई। पता चला कि युवती के परिजनों की ओर से थाना हाफिजगंज में पहले से भी भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज है।

मुकदमे में मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी पूजा गुप्ता को नामजद किया गया है। पुलिस मामले में सभी पहलुओं को देखते हुए गहनता से जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।

मुकेश चंद्र मिश्रा-एसपी उत्तरी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!