CrimeBareillyLatestUttar Pradesh
पति से झगड़े में पत्नी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

बरेली – थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी महिला ने अपने पति से कहासुनी के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन की जानकारी पाकर परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें
खबर मे क्या क्या
◾️ढाबा मालिक की हत्या , पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
◾️छुट्टा पशुओं को भगाने के विवाद में लाठी से पीटकर युवक की हत्या
अस्पताल में भर्ती महिला किरन ने बताया कि उसके पति राहुल ऑटो चालक हैं और शराब का सेवन करते है।बताया कि उसके तीन बच्चे भी हैं। किरन ने जब के शराब पीने का विरोध किया तो किरन ने घर मे रखी चूहे मार दवा खा ली। चूहे मार दवा के सेवन से उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब पता चला तो उसे जिला अस्पताल लेकर आये। फिलहाल किरन अब खतरे बाहर है।