BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

खराब बिजली के तारों पर विद्युत विभाग नहीं कर रहा गौर

बरेली : कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां के रहने वाले लोगों ने बदहाल बिजली के तारों पर आवाज उठाई है। उनका कहना है कि किसी भी वक्त इन तारों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है।

IMG 20240618 WA0032

खबर मे क्या क्या

ठिरिया निजावत खां में हरी मस्जिद मोहल्ले से नाईयों वाली पुलिया तक तारों की खराब स्तिथि के कारण ईद के दिन लोग परेशान रहे।

हाजी ताहिर अली खां और क्षेत्र के लोगों ने मिलकर 4 जगह पर टूटे हुए तारों को कड़ी धूप मे 2 बजे जुड़बा कर लोगों को राहत दिलवाई।

IMG 20240618 WA0031

क्षेत्रवासियों का कहना है कि बिजली विभाग को जल्द से जल्द इन तारों को बदलवाना चाहिए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं क्षेत्रवासियों का यह भी आरोप है कि हमने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार बताया है कि तारों की हालत ठीक नहीं है। फिर भी विद्युत विभाग इसपर ध्यान नही दे रहा है क्या विद्युत विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!