बुजुर्ग महिला ने दबंगों द्वारा मकान छीन लिए जाने से बचाने की डीएम से लगाई गुहार
बरेली । कस्बा व तहसील बहेड़ी जिला बरेली की रहने बाली बुजुर्ग बेवा महिला ने दबंगों द्वारा मकान की जमीन कब्जा करने का अंदेशा जताते हुए डीएम से शिकायती प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।
तहसील व थाना बहेड़ी क्षेत्र के कस्बा बहेड़ी के मोहल्ला शेखुपुर निवासी बुजुर्ग बेबा महिला शबनम पत्नी स्वर्गीय शराफत अली ने डीएम बरेली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका एक जर्जर पुराना मकान है जिसको उसने पुनः निर्माण कराने के उद्देश्य से गिरा दिया है। शबनम का कहना है कि उसके पड़ोस का रहने बाला जमील अहमद और उसका दामाद आकिल उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं उसके मकान का उसे निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि जमील और आकिल हेकड़ और दबंग तथा झगड़ालू किस्म के लोग हैं कभी भी उसकी जमीन पर कब्जा कर सकते हैं। महिला ने अपने मकान की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने वाले दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही उसने जमीन की पैमाईश कराने की मांग की है।