छात्रा को जिंदा जलाने के आरोपी की फांसी की मांग

बरेली । झारखंड के दुमका में आरोपी शाहरुख नाम के लड़के के द्वारा 17 साल की बारहवीं की छात्रा को जिंदा जलाने को लेकर उसकी फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच महानगर ब्रज प्रान्त के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।
महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने मांग की
झारखंड के दुमका में एक मनचले युवक शाहरुख ने 17 साल की बारहवीं की छात्रा अंकिता सिंह को जिंदा जलाने की घटना की। इसकी हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत घोर निंदा करता है । यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है और असहनीय है और पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है ।
खबर मे क्या क्या
हिन्दू जागरण भारत सरकार से मांग करता है कि अंकिता सिंह को जलाकर मारने वाले मनचले शाहरुख को अति शीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाय और ऐसा कृत करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए तथा परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दी जाए परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए ।
ज्ञापन देने वालों में ओमकार सिंह , प्रवेंद्र कुमार , विशाल , दीनदयाल , मुकेश , प्रवीण पचौरी , गोपाल शर्मा , अजय यादव , संजीव अरोरा, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।