AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

▪️यह संगठन दैवीय आपदाएं, कृत्रिम आपदाएं, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा का उत्कृष्ट कार्य करता है ▪️यह समाज में भाईचारे, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देता आ रहा है

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज रोटरी भवन में नागरिक सुरक्षा के सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह संगठन नागरिकों का, नागरिकों के लिए तथा नागरिकों द्वारा बनाया गया संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन दैवीय आपदाएं, कृत्रिम आपदाएं, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा का उत्कृष्ट कार्य करता है।

IMG 20230113 WA0048
प्रशस्तिपत्र प्रदान करते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी

उन्होंने कहा कि यह समाज में भाईचारे, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रक्तदान का स्वयंसेवकों ने एक रिकॉर्ड बनाया था जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर डॉ.आरडी पांडेय, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस राकेश कुमार मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार सहित समस्त सिविल डिफेंस के वार्डन उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!