PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

रोजगार के नाम पर भाजपा सरकार ने युवाओं दिया धोखा- सुप्रिया ऐरन

▪️सपा सरकार बनी तो एफडीआई का होगा विरोध

बरेली-समाजवादी पार्टी की 125 कैंट विधानसभा सीट प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनावी प्रचार में सबसे आगे हैं, रोजाना करीब 15 किमी पैदल चलकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही हैं। इस दौरान उन्हें लोगों से लगातार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सोमवार को श्रीमती ऐरन ने पंचशील, कृष्णा नगर, फाइक एन्क्लेव, खुशबू एन्क्लेव, आकाशपुरम, गार्डन सिटी, पवन बिहार, हरुनगला, बीडीए कालैनी, गोल्डन ग्रीन पार्क, राधाकुँज कालैनी, पशुपति बिहार क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

खबर मे क्या क्या

पुराना शहर क्षेत्र के जगतपुर चौराहा से जनसंपर्क शुरू किया और इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमती ऐरन का जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों को श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ वायदा खिलाफी की है और रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया है। इसके अलावा निजीकरण के नाम पर सरकारी संस्थाओ को बेचा जा रहा है, उन्होंने कहा कि हम सरकार में आने के बाद जनता पर थोपे गए रिटेल में एफ डी आई का विरोध करेंगे और रेड़ी पटरी और छोटे दुकानदारों के लिए योजना लाने का काम करेंगे ताकि वह भी सम्मान जनक जीवन बिता सकें।

जनसंपर्क में सपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश यादव, शिव प्रताप सिंह यादव, गोपाल कश्यप, बी के बौद्ध, राहुल मौर्य, कुमकुम शर्मा, कमलेश ठाकुर, पल्लवी सक्सेना,गौरव सिंह समेत तमाम लोगों मौजूद रहे।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker