CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

ईको में बाइक से मारी टक्कर फिर कर दी चालक की पिटाई

बरेली- बरेली – बदायूं रोड पर ईको कार के पीछे से मोटरसाइकिल चालक में टक्कर मार दी। जब इको कार चालक ने उतर कर पीछे आकर देखा तो बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। थाना सुभाष नगर पुलिस ने ईको चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Capture 2022 03 31 00.04.26 copy 360x190 1
मेडिकल के लिए लेकर आई पुलिस ईको कार चालक को

ईको चालक ने बताया कि वह भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा का रहने वाला है। अपनी ईको कार लेकर बरेली से बदायूं जा रहा था। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना के पास पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इको कार चालक गिरीश कुमार ने जब उतरकर देखा तो गिरीश की मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति मारपीट करने लगे। ईको चालक को बेल्टों से और ईंट के टुकड़े से बेरहमी से पीटा। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की पिटाई से गिरीश कुमार के काफी चोटें आई हैं ।

खबर मे क्या क्या

सूचना पाकर थाना सुभाष नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ईको कार चालक गिरीश कुमार को सुभाष नगर पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!