BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

टीएसआई द्वारा पिटाई का आरोप झूँठा,आरोप लगाने बाला ही निकला आरोपी

बरेली । बीती 23 सितंबर को ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने टीएसआई कमलेश ठाकुर सहित एक अन्य पुलिस कर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया था और टीएसआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। 24 सितंबर को थाना बारादरी में लिखे मुकदमे और वीडियो से ये साफ हो गया कि टीएसआई और एक अन्य पुलिसकर्मी पर लगाया गया आरोप झूंठा और निराधार है।

दरअसल बीती 23 सितंबर को ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई कमलेश ठाकुर और एक अन्य सिपाही पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था कि टीएसआई कमलेश ठाकुर और एक अन्य सिपाही ने ऑटो चालक वीरपाल की बेरहमी से पिटाई की,परंतु वीरपाल के खिलाफ थाना बारादरी में लिखे मुकदमे और मौके की वीडियो के आधार पर ये साफ हो गया कि वीरपाल और एलसीवी ड्राइवर अनुराग के बीच सैटेलाइट स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप पर मारपीट हुई थी।

ये था मामला

दरअसल बीती 22 सितंबर को शाम 8:30 पर एलसीवी ड्राइवर अनुराग सीएनजी पेट्रोल पंप पर गया था उस समय ऑटो चालक वीरपाल गलत दिशा में ऑटो लगाकर सीएनजी पेट्रोल पंप पर गैस भरवाने के लिए घुसने लगा। अनुराग की गाड़ी फंस गई और अन्य लोग जो सीएनजी भरवाने पेट्रोल पंप पर गए थे वो भी आपत्ति करने लगे जिस पर सीएनजी पेट्रोल पंप पर तैनात गार्ड ने भी वीरपाल से कहा कि सीएनजी डलवाने बाली दिशा में ऑटो को लगाए परंतु वीरपाल नहीं माना जब अनुराग ने हॉर्न देकर हटने को कहा तो वीरपाल झगड़ा फसाद पर आमादा होने लगा और गाली गलौच करने लगा विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी वीरपाल ने अपने तीन अन्य दोस्तों को बुला लिया वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी वीरपाल डंडे से वार करने लगा।  आरोप है कि इस दौरान अनुराग की जेब से 1,800 रुपए और एक मोबाइल गिर गया। झगड़ा होते देख मौके पर ड्यूटी कर रहे टीएसआई कमलेश ठाकुर और उनके साथ ड्यूटी कर रहे सिपाही ने झगड़े का बीच बचाओ कराया और दोनों पक्षों को चौकी पहुंचकर एक दूसरे पर कार्यवाही कराने को कहा। वही इस मामले में अनुराग की ओर से वीरपाल और तीन अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज हुआ है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!