निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने की पोलिंग पार्टियां रवाना
बरेली- निकाय चुनाव को लेकर बरेली कॉलेज से पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गईं। 11 मई को दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों के लिए बरेली कालेज से रवाना हुई हैं ।
11 मई को मतदान के दिन 8.87 लाख मतदाता शहर में मेयर प्रत्याशी और 80 पार्षदों के लिए वोट करेंगे। वहीं जिले में 13.33 लाख मतदाता निकाय चुनाव के लिए अपने मत का मतदान कर प्रयोग करेंगे। जिसके लिए आज 10 मई को सुबह 10 बजे से नगर निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई । शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुँच जाएंगी जिसमें जिले में 372 बार्डो में 11 मई को मतदान होगा , 1195 पोलिंग बूथों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमे 1195 मतदेय स्थल हैं , 40 केंद्र सामान्य , 121 अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र हैं , वही 31 मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफिक और सीसीटीवी कैमरों से रखी निगरानी रखी जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा । 31 अतिसंवेदन शील केंद्रों पर वेवकास्टिंग होगी ।